Lal Kitab Ke Totke: सनातन धर्म में लाल किताब के उपायों का विशेष महत्व है. यदि आपको सफलता नहीं मिल रही, बार-बार नुकसान हो रहा, आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो इन सबके निवारण के उपाय लाल किताब में बताए गए हैं. ज्योतिष की मानें तो लाल किताब में हमारे जीवन से जुड़ी हर परेशानियों के उपाय बताए गए हैं, लेकिन लाल किताब के टोटकों को करते वक्त मन में आस्था और विश्वास रखने की विशेष आवश्यकता होती है. नहीं तो ये असर नहीं करते हैं. ऐसे में यदि आप आर्थिक परेशानियों से परेशान हैं तो आज हम आपको लाल किताब के कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय बता रहे हैं, जिसे करने से आपके ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी और आप बहुत जल्दी अमीर हो जाएंगे. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
अगर आप आर्थिक समस्याओं को लेकर परेशान हैं, तो आप प्रत्येक शुक्रवार को पूरे मन से श्री सूक्तम मंत्र का जाप करें. साथ ही जरूरतमंदो को आलू का दान करें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा से धन संबंधित परेशानियां दूर हो जाएगी.
अगर आप पैसा खूब कमा रहे हैं, किंतु उसमें बरकत नहीं हो रही है, तो शुक्रवार के दिन नौ कन्याओं को हरे रंग का रुमाल बांटें. इसके साथ ही रात को सोते समय सिरहाने की तरफ किसी बर्तन में जौ भरकर रखें. उसे अगले दिन गाय को खिला दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और धन संबंधित परेशानी दूर हो जाएगी.
अगर आप धन संबंधित परेशानियों से जूझ रहे है तो शनिवार, मंगलवार या रविवार के दिन 7 बादाम और 8 काजल की डिब्बी लें. इसे एक काले कपड़े में बांधकर एक डिब्बे में रख दें. साथ ही नियमित धूप अगरबत्ती दिखाकर पूजा करें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन संबंधित परेशानी दूर हो जाएगी.
यदि कोई परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है तो शुक्रवार के दिन किसी ताले की दुकान पर जाकर बिना खोले ही एक ताला खरीद लें. इस ताले को रात को बंद करके सोएं. सुबह स्नान करने के बाद ताले को किसी मंदिर या धार्मिक स्थान पर रख दें. ध्यान रहे रखते समय पीछे मुड़कर ना देखें. ऐसी मान्यता है कि जब कोई आकर इस ताले को खोलेगा तो आपकी किस्मत का ताला खुल जाएगा और धन संबंधित सभी परेशानी एक झटके में दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: चालक की सीट के नीचे चुपके से रख दें ये चीज, दुर्घटना के चांस हो जाएंगे खत्म
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)