Tulsi Puja: तुलसी के पौधे में अर्पित करें ये चीज, रातोंरात चमक जाएगी किस्मत; तेजी से होगी बरकत

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tulsi Puja In Kartik Month 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक का महीना चल रहा है. इस महीने तुलसी माता की पूजा करना बहुत लाभदायी होता है. ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का साक्षात वास होता है, जो लोग कार्तिक महीने में तुलसी माता की पूजा विधि विधान से करते हैं, उन पर भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है और कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है.

ज्योतिष के हिसाब से आज हम आपको कुछ ऐसे खास दिन तुलसी के पौधे पर कुछ ऐसे खास चीजें अर्पित करने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके लाइफ में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी और आप ऐशो आराम की जिंदगी जिएंगे.

देवउठनी एकादशी पर तुलसी पूजा
कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवउठनी एकादसी के दिन तुलसी माता की पूजा करते हुए उन्हें सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और भक्त की हर मनोकामना पूरी हो जाती है.

पंचमी तिथि पर तुलसी पूजा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर माह के पंचमी तिथि के दिन तुलसी के पौधे पर जल के साथ-साथ गन्ने का रस चढ़ाएं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है, साथ ही हमारे धन-संपदा में वृद्धि होती है.

गुरुवार और शुक्रवार को ऐसे करें तुलसी पूजा
ज्योतिष के हिसाब से गुरुवार और शुक्रवार के दिन तुलसी के पौधे पर कच्चा दूध अर्पित करें. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर का दुर्भाग्य दूर होता है और घर की तरक्की में चार चांद लगती है.

ये भी पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi 2023: इस दिन से गूंजेगी शादी की शहनाई, जानिए कब है देवउथनी एकादशी

कार्तिक महीने में रविवार छोड़कर रोजाना सुबह जल चढ़ाना और शाम के वक्त दीप जलाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जिससे घर में सुख-समृद्धि बरकरार रहती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This