AAP Candidate List: दिल्ली चुनाव के लिए आप ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आप ने बृहस्पतिवार को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक बुलाई. इसमें चर्चा के बाद विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की गई.

कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आए नामों को दी प्राथमिकता
आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में कांग्रेस और भाजपा छोड़कर आए नामों को प्राथमिकता दी है. 11 में से 6 सीटों पर दूसरे दलों से आए प्रत्याशी घोषित किए हैं. अनिल झा, बीबी त्यागी और ब्रह्म सिंह तंवर कुछ दिनों पहले ही बीजेपी से आप में गए थे.

इसके अलावा जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस से आप में आए हैं. तीन भाजपा से आए और तीन कांग्रेस से आए नेताओं को टिकट दिया गया है. तीन को आप ने रिपीट किया है.

किसे फिर मिला टिकट?
इनमें सरिता सिंह, दीपक सिंघला और राम सिंह नेताजी को रिपीट किया गया है. घोंडा और करावल नगर से विधायक टिकट के लिए नए नाम का ऐलान किया गया है. घोंडा से गौरव शर्मा और करावल नगर से मनोज त्यागी को मैदान में उतरा गया है. वहीं, गौरव शर्मा नया नाम है, जबकि मनोज त्यागी आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद रह चुके हैं.

पहली लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम
1. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे.
2. घोंडा से गौरव शर्मा.
3. करावल नगर से मनोज त्यागी.
4. मटियाला से सुमेश शौकीन.
5. छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर.
6. किराड़ी से अनिल झा.
7. विश्वास नगर से दीपक सिंघला.
8. रोहतास नगर से सरिता सिंह.
9. लक्ष्मी नगर से BB त्यागी.
10. बदरपुर से राम सिंह नेता जी.
11. सीलमपुर से जुबैर चौधरी AAP उम्मीदवार होंगे.

इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई PAC बैठक में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. बैठक में सीएम आतिशी भी मौजूद रहीं.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं. वर्ष 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं. वहीं, भाजपा 8 सीटों पर सिमट गई थी, जबकि कांग्रेस का खाता नहीं खुला था.

Latest News

डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘जन आक्रोश पदयात्रा’ में भाग लेकर हिंदू समुदाय की सुरक्षा पर जताई चिंता, जानिए क्या कुछ कहा…

Lucknow: आज सरोजिनी नगर में आयोजित "जन आक्रोश पदयात्रा" में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रतिभाग किया। इस दौरान...

More Articles Like This

Exit mobile version