AAP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. ‘आप’ और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों के बीच ‘आप’ ने अपने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.
पहले खबर थी कि ‘आप’ और कांग्रेस में गठबंधन का पेंच फंस रहा है. ‘आप’ और कांग्रेस के बीच आज शाम तक गठबंधन होने की खबर थी. हालांकि, गठबंधन से पहले ही ‘आप’ ने अपने 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. यहां देखिए आप के प्रत्याशियों की सूची
Aam Aadmi Party (AAP) releases first list of 20 candidates for Haryana Assembly Elections pic.twitter.com/CBkbRtjW2z
— ANI (@ANI) September 9, 2024
इससे पहले कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की सूची गठठबंधन से पहले जारी की है. माना जा रहा है कि बाकी की सीटों पर गठबंधन के बाद दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवार खड़ा कर सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच अगर गठबंधन को लेकर बात नहीं बनती है तो सभी 90 सीटों पर दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवार खड़े करेंगी.