Harayana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है. आम आदमी पार्टी ने आज विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवरों की दूसरी सूची जारी की है. कल यानी सोमवार को ‘आप’ ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. ‘आप’ की दूसरी सूची में 9 प्रत्याशियों के नाम हैं. कल जारी की गई सूची में 11 सीटों पर ‘आप’ ने भी उम्मीदवार उतारे जहां पर कांग्रेस पहले से उम्मीदवार खड़ी कर चुकी थी. यहां देखिए आप के प्रत्याशियों की दूसरी सूची…
Haryana elections | AAP releases its second list of 9 candidates. pic.twitter.com/47hwcCkRSq
— ANI (@ANI) September 10, 2024
जानकारी दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘आप’ और कांग्रेस के बीच गठबंधन संभव नहीं हो सका है. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बात नहीं बनी. कांग्रेस ने हाल के दिनों मेंं अपने 31 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले दिनों में हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर फैसला आ सकता है. हालांकि. दोनों पार्टियां अब इस चुनाव में अकेले मैदान में उतर रही हैं.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में आगामी पांच अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होंगे. एक ही चरण में राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव होंगे. चुनावी परिणाम 08 अक्टूबर को आएंगे. वर्तमान में दो राज्यों (हरियाणा और जम्मू कश्मीर) में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद यह पहला चुनाव है.