नई दिल्लीः यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं. इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प है. कन्नौज लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश यादव को बढ़त मिली है. भाजपा के सुब्रत पाठक इस सीट पर पीछे हैं.
शुरुआती रुझानों में बढ़त मिलने के बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, ‘हमको मिलकर लानी है सच की, एक आज़ादी हम सबके हक़ की’
अखिलेश यादव ने आगे कहा. ‘सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें. जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी.
आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा. आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है.’
लोकसभा सीटों के हिसाब से उत्तर प्रदेश देश की सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाला राज्य है, यही कारण है कि कहा जाता है संसद का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है.
मालूम हो कि 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन में शामिल भाजपा को 62 और अपना दल को दो सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी. जबकि सपा को 05 और बसपा को 10 सीटें मिली थी.
हमको मिलकर लानी है सच की
एक आज़ादी हम सबके हक़ कीसजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।
आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 4, 2024
यूपी की वीआईपी सीटें
उत्तर प्रदेश की चर्चित सीटों पर सभी की नजरें हैं. जिसमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मथुरा से एक्ट्रेस हेमा मालिनी, कन्नौज से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, मैनपुरी डिंपल यादव, गोंडा से करण भूषण सिंह, गोरखपुर से भोजपुरी एक्टर रवि किशन और गाजीपुर से अफजाल अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं.