Loksabha Election 2024: अखिलेश संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी, ये चुनाव विचारधारा का चुनाव

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अखिलेश और राहुल ने सबसे पहले रामनवमी की बधाई दी. इसके बाद दोनों ने अपनी बात शुरू की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. आइए जानते हैं प्रेस के दौरान क्या कुछ बोले राहुल अखिलेश…?

जानिए क्या बोले अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि जो पश्चिम से हवा चल रही है वो पूरी देश में फैल रही है. पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है. इस बार बीजेपी को गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन सफाया करने जा रहा है. बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गया है. जो डबल इंजन सरकार का दावा कर रहे हैं, अब वह होर्डिंग में अकेले दिखाई दे रहे हैं. लूट और झूठ बीजेपी का नारा बन गया है. आने वाले चुनाव में देश की जनता बदलाव चाहती है.

ये चुनाव विचारधारा का चुनाव

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पीएम कितने भी सफाई दे दें, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सबको पता है, पूरा देश जानता है कि पीएम भ्रष्टाचार के चैम्पियन हैं. बीजेपी 150 सीटों पर सिमट जाएगी. राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर न नहीं बोला है. उनका कहना है कि कांग्रेस जो कहेगी वो करेंगे.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आगे ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है. एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है. चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है… न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है.

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This