Amethi Election Result: हम आपके साथ हैं…हार के बाद स्मृति ईरानी के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम सामने आ गए हैं. इस बार के आम चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर करारा झटका लगा है. भाजपा लीडर और टीवी एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी को इस पर पराजय मिली है. 1 लाख 67 हजार 196 वोटों के अंतर से उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के.एल. शर्मा ने शिकस्त दी है.
स्मृति ईरानी की इस करारी हार को लेकर पार्टी सहित उनके समर्थक निराश हैं. खुद स्मृति इससे काफी दुखी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिस पर तमाम बॉलीवुड सितारे कमेंट कर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

बॉलीवुड से स्मृति ईरानी को मिला समर्थन
टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वालीं अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने राजनीति में जोरदार एंट्री के साथ आगाज किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव-2024 में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वो अपनी संसदीय सीट अमेठी को गंवा बैठी हैं.

इस हार के बाद स्मृति ईरानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने 10 साल की कड़ी मेहनत और आगे की प्लानिंग को लेकर जिक्र किया है.

इस पोस्ट को हिंदी सिनेमा के सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट किया है. अभिनेत्री मौनी रॉय ने स्मृति के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है- हम हमेशा आपके साथ हैं. दूसरी और एक्टर सोनू सूद ने भी हार्ट इमोजी के साथ उनके फेवर में अपनी बात रखी है. इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने भी लिखा है- कठिन परिश्रम का फल हमेशा मिलता है मैम, परेशान न हो, हम सब आपके साथ हैं. इस तरह से तमाम सितारे और फैंस स्मृति ईरानी को सपोर्ट कर रहे हैं.

राहुल गांधी को हराया था स्मृति ईरानी ने
मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलेटफेर कर के सुर्खियां बटोरी थीं. 2019 में स्मृति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से धूल चटाई थी, लेकिन इस बार स्मृति ईरानी के हाथ हार की निराशा लगी.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version