Arunachal Election: चुनाव से पहले BJP की चमकी किस्मत, बिना वोटिंग ही अरुणाचल में जीत गई 10 सीटें

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसको लेकर राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. वहीं, इस बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर आई है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में मतदान से पहले ही 10 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

दरअसल, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री चौना मीन सहित बीजेपी के 10 उम्मीदवार राज्य विधानसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसकी जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सेन ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद खांडू और नौ अन्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

निर्विरोध चुनाव जीते मुख्यमंत्री पेमा खांडू

बता दें पेमा खांडू साल 2011 में मुक्तों सीट से निर्विरोध उपचुनाव जीता था, जब उनके पिता और पूर्व सीएम दोरजी खांडू की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद ये सीट खाली हो गई थी. वहीं, 14 और 2019 के विधानसभा चुनावों में भी भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. इसके बाद अब 2024 में वे मुक्तों विधानसभा सीट से निर्विरोध चुनाव जीते हैं. भारत-चीन सीमा के पास मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में खांडू का यह चौथा कार्यकाल होगा.

उप मुख्यमंत्री चौना मीन ने भी दर्ज की जीत

मुख्यमंत्री के अलावा अरुणाचल प्रदेश उप मुख्यमंत्री चौना मीन ने चौखम सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की है. क्योंकि, उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बयामसो क्रि ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया.

इन उम्मीदवारों को भी मिली जीत

निर्विरोध चुने गए अन्य उम्मीदवारों में ताली सीट से जिक्के ताको, तलिहा से न्यातो डुकोम, रोइंग से मुत्चू मिथि, हयुलियांग से दासंगलू पुल, बोमडिला से डोंगरू सिओंगजू और सागली से पहली बार चुने गए रातू तेची और जीरो से हेज अप्पा हापोली शामिल हैं.

2 जून को होगी मतगणना

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा के अन्य बची सीट और दो लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना दो जून को होगी, जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे.

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This