Arunachal Pradesh Election Result: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. यहां भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत की तरफ आगे बढ़ रही है. भाजपा अब तक 36 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. जबकि 9 सीटों पर आगे चल रही है.
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कुल 60 सीटों में से 44 पर जीत हासिल कर चुकी है. जबकि राज्य में बहुमत के लिए किसी भी दल को 31 सीटें ही चाहिए. ऐसे में बिल्कुल साफ है कि यहां एक बार फिर से बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है.
जानिए किसे कितनी सीटें मिली
चुनाव आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, नेशनल पिपुल्स पार्टी (NPEP) की बात करें तो यह पार्टी 4 सीटों पर अपना कब्जा जमा चुकी है. जबकि 2 सीटों पर यह लीड कर रही है. पिपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (PPA) ने राज्य की 2 सीटें अपने नाम कर ली है. जबकि नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) 1 सीट जीत चुकी है और 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. इसके साथ ही यहां प्रदेश में तीन निर्दलीयों ने भी विधानसभा चुनाव जीता है.
बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न
अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में प्रदेश के सभी बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ता यहां जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं और जीत के जश्न में डूबते नजर आ रहे हैं.