Congress Candidate List: नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसको कहां से मिला टिकट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Congress Candidate 1st List: आज शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. आइए जानते हैं कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में किसको कहां से टिकट दिया है.

मध्य प्रदेश में पहली सूची जारी (Congress List For CG Assembly Election)
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की पहली सूची में 144 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. जानिए किसको कहां से मिला टिकट.

छत्तीसगढ़ के 30 प्रत्याशियों का नाम जारी (Congress List For CG Assembly Election)
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पहली सूची में 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. जिसमें भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव आदि के नाम शामिल हैं. देखिए लिस्ट…

तेलंगाना के 55 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
कांग्रेस ने तेलंगाना के पहली सूची में तेलंगाना के 55 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बता दें कि तेलंगाना में अरमूर से विनय कुमार रेड्डी, निर्मल से श्रीहरि राव, बोधन से सुदर्शन रेड्डी, बालकोंडा सुनील कुमार, धर्मपुरी से लक्ष्मण कुमार, रामागुंडम से राज ठाकुर, मंथनी से श्रीधर बाबू, पेड्डापल्ली से विजय रमण राव, मानाकोंडूर से कव्वमपल्ली सत्यनारायण, जाहिराबाद से चंद्र शेखर, कुतबुल्लापुर से हमनाथ रेड्डी, उप्पल से परमेश्वर रेड्डी, परगी से राममोहन रेड्डी, मुर्शीदाबाद से अंजन कुमार यादव, सारनाथनगर से कोटा नीलीमा को कांग्रेस ने टिकट दिया है.

ये भी पढ़ेंः Nazaria Article: पांच राज्यों में चुनाव, आरक्षण और हिंदुत्व पर दांव?

More Articles Like This

Exit mobile version