Election Results 2024: विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के नतीजों को लेकर बोले दिग्गज नेता

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव और यूपी, बिहार और एमपी में NDA के नतीजे लगभग आ चुके हैं. यूपी की 9 विधानसभा सीट और बिहार की 4 सीट के परिणाम आने के बाद बयान देने का दौर शुरू हो गया है. नतीजों को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सपा सांसद डिंपल यादव, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले समेत तमाम नेताओं ने बयान दिया. आइए बताते हैं इन नेताओं ने क्या कुछ कहा.

संजय निरुपम ने कहा
दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “पूरे महाराष्ट्र की जनता ने जिस प्रकार से अपना बहुमत दिया है उससे स्पष्ट है कि पिछले सवा 2 साल में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व और देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के सहयोग से जो सरकार चल रही है, वो बहुत अच्छा काम कर रही है.

निरुपम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस, शिवसेना (UBT), शरद पवार की तरफ से जो दुष्प्रचार किया गया, वह पूरी तरह फेल हो गया है. कांग्रेस और शिवसेना (UBT) वाले जो लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं, उन्हें बंद करना चाहिए. सरकार के हर काम का विरोध करना आज का मतदाता स्वीकार नहीं करेगी.” आपको बता दें कि संजय निरुपम दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार हैं. वह 1241 मतों से आगे चल रहे हैं.

NDA के क्लीन स्वीप के बाद बोले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
बिहार उपचुनाव में चार विधानसभा सीट पर NDA के क्लीन स्वीप के बाद पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “ये लोकतंत्र की जीत है. भाजपा-NDA को महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश में जिस तरह की जीत मिली है, आगे झारकंड की भी स्थिति सुधरने वाली है. स्पष्ट तौर पर NDA को पूर्ण बहुमत की सरकार महाराष्ट्र की जनता ने बनाया है. बिहार की 4 सीटों पर NDA की जीत हुई है. जो लोग इन चुनावों को सेमी फाइनल बता रहे थे वे खुद सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गए.”

 

यूपी उपचुनाव में जीत के बाद बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुंदरकी में राष्ट्रवाद की विजय है. ये विरासत और विकास की विजय है. हर व्यक्ति को अपने जड़ और मूल की याद आती है. मुझे लगता है कि जो भूले भटके रहे होंगे उन सबमें, किसी को अपना गोत्र याद आया होगा किसी को अपनी जाति याद आई होगी. कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली है.”

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “जिन कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे, उसके बावजूद मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया.”

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के लेकर उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के नतीजे जो हम सोच रहे थे, उसके विपरीत हैं. कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की जरूरत है. आखिर इस तरह के नतीजे क्यों आए हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में जो पार्टियां गठबंधन में हैं, वह इस पर विचार करेंगी.”

महायुति गठबंधन की जीत पर बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “बड़ी सफलता मिली है और अपेक्षा से भी बड़ी सफलता मिली है. महाविकास अघाड़ी को झटका लगा है. उन्होंने जो आरोप लगाए थे, उसका उत्तर जनता ने उन्हें दे दिया है. यह हमारी बहुत बड़ी विजय है और महाराष्ट्र की जनता का मैं आभार व्यक्त करता हूं.”

Latest News

Maharashtra Assembly Election Result 2024: पीएम मोदी ने महायुति की प्रचंड जीत को बताया ऐतिहासिक, कहा- एकजुट होकर हम और भी ऊँचे उठेंगे

Maharashtra Assembly Election Result 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति की प्रचंड जीत को ऐतिहासिक बताते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version