Assembly Elections 2024: आज सुबह 8 बजे से ही महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. जहां झारखंड की 81 सीटों पर 2 चरणों में मतदान किया गया, तो वहीं महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में वोटिंग हुई. वहीं, महाराष्ट्र के रुझानों के मुताबिक, यहां महायुति आगे बढ़ती दिख रही है तो वहीं महाविकास अघाड़ी पीछे चल रही है. इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने रुझानों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
रुझानों को लेकर संजय राउत का बड़ा दावा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. यहां महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा- “हार जीत होती रहती है, लेकिन नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है.”
राउत ने महाराष्ट्र में 160 सीटें मिलने की जताई उम्मीद
वहीं, विधायकों की खरीद-फरोख्त के डर से शुक्रवार को संजय राउत ने कहा कि हमारे विधायकों पर दबाव होगा इसलिए हम उन्हें होटल में रखेंगे. राउत ने कहा कि हम बहुमत लाएंगे. महाराष्ट्र बड़ा राज्य है. विधायक मुंबई आएंगे लेकिन उनके रहने की कोई जगह नहीं है. उन पर महायुति का दबाव भी होगा. उनके ऊपर खोखे वालों का प्रेशर भी होगा इसलिए सभी को होटल में एक जगह रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में 160 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.
महाराष्ट्र में महिलाओं ने किया ज्यादा वोट
इस दौरान संजय राउत ने यूपी उपचुनाव में हिंसा से जुड़े सवाल पर कहा कि ये महाराष्ट्र है, यूपी नहीं है. सबने देखा है कि यूपी में पुलिसवालों ने महिलाओं को पिस्तौल दिखाकर वोट डालने से रोका था. महाराष्ट्र में महिलाओं ने ज्यादा वोट किया है. हम खुश हैं.