Assembly Elections 2024: ‘संविधान की रक्षा के लिए अवश्य डालें वोट’, खड़गे और राहुल गांधी ने मतदाताओं से की अपील

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज (20 नवंबर) मतदान हो रहा है. बता दें कि झारखंड की 38 और महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मतदान शाम 5 बजे तक होगा. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता से की अपील

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर महाराष्ट्र और झारखंड की जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र और झारखंड के हमारे नागरिकों ने वोट डालना शुरू कर दिया है. शिवाजी-शाहू-फुले-आंबेडकर की विचारधारा वाले महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वो अधिक से अधिक संख्या में मतदान ज़रूर करें. महाराष्ट्र के गौरव, राज्य की समृद्धि और दशकों से हो रहे विकास को संरक्षित करें. अवसरवादी राजनीति, चुनिंदा पूंजीपतियों को फ़ायदा पहुंचाने की नीति और किसानों-नौजवानों के भविष्य ख़तरे में डालने वाली शक्तियों को महाराष्ट्र से दूर रखें.”

उन्होंने आगे कहा, “धन-बल और बाहुबल की राजनीति महाराष्ट्र में कभी नहीं हुई, आपको ईवीएम पर वोट देने से पहले सोचना होगा कि ऐसे गिरते राजनीतिक स्तर ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान को कितनी ठेस पहुंचाई है. झारखंड की जनता ने प्रथम चरण में जन-कल्याण, जल, जंगल, जमीन और जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट दिया था, इस चरण में भी आपको अपने अधिकारों को सुरक्षित रखना है. सामाजिक न्याय की जीत तय है. ध्रुवीकरण की हार निश्चित है. हमारे युवा साथियों से अपील है कि वोट जरूर दें, लोकतंत्र के इस पर्व पर हम उनका स्वागत करते हैं. वोट दें, और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें.”

राहुल गांधी ने की लोगों से मतदान की अपील

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लोगों से मतदान की अपील की. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के भाइयों-बहनों, मैं आप सभी से अपील करता हू्ं कि आज राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें. महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों और प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा, किसानों को फसलों का सही दाम दिलाएगा और 5 गारंटियों से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा.”

Latest News

Waqf Amendment Bill: आज लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, भाजपा-कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने जारी किया व्हिप

Waqf Amendment Bill: आज 2 अप्रैल, बुधवार को निचले सदन लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 (Waqf Amendment Bill)...

More Articles Like This