Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हैं. सभी दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं, राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. आज राहुल गांधी की यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंच रही है. इससे पहले राहुल गांधी ने ओबीसी को लेकर पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जानिए क्या बोले राहुल गांधी…
पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
दरअसल, चुनाव को लेकर राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. जनता को लुभाने के लिए वो हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान वे सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं. आज तो उन्होंने पीएम मोदी की जाति को लेकर ही विवादित बयान दे दिया है. बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था. वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे. इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था. उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था. वे कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे. क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है.
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे। इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था। उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था…वे कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म… pic.twitter.com/ZiAWnw2lr5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
7 जिलों को कवर करेगी यात्रा
आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज छत्तीसगढ़ पहुंच रही है. यह यात्रा 536 किलोमीटर की होगी, जो 7 जिलों की कवर करेगी. इनमें रायगढ़, अंबिकापुर, सक्ति, जांजगीर चांपा, कोरबा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले शामिल हैं. इस यात्रा से छत्तीसगढ़ की 11 में से 4 लोकसभा सीट रायगढ़, कोरबा, जांजगीर और सरगुजा को कवर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-