Delhi Election Analysis: दिल्ली के विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं.
भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें 600 वोटों से पटखनी दी है. सिसोदिया ने अपनी हार स्वीकर करते हुए भाजपा उम्मीदवार को जीत की बधाई दी है. पिछले विधानसभा चुनाव यानि कि 2020 में सिसोदिया ने पटपड़गंज से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार वह सीट बदलकर भी जीत दर्ज नहीं कर पाए.
मनीष सिसोदिया की हार आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है.