Bihar By-Election Result 2024: बिहार उपचुनाव में चार विधानसभा सीट पर NDA ने क्लीन स्वीप किया है. चारों सीट पर NDA के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, इमामगंज से HUM की दीपा कुमारी, बेलागंज से जदयू की मनोरमा देवी, तरारी से BJP के विशाल प्रशांत और रामगढ़ से भाजपा के अशोक सिंह ने जीत दर्ज की है.
जानिए किसको मिले कितने वोट
चुनाव आयोग के अनुसार, गया के इमामगंज से विजयी उम्मीदवार दीपा मांझी को 53,435 वोट मिले हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी रोशन कुमार को 47,490 मत मिले हैं. जन सुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को 37,103 मत मिले है. वहीं, बेलागंज से जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी ने 73,334 मत पाकर जीत हासिल की है. उनके विपक्षी राजद उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह को महज 51,943 मत मिले. जन सुराज के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद 17,285 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
रामगढ़ से BJP के अशोक कुमार सिंह ने 62,257 मत पाकर जीत दर्ज की है. BSP के सतीश कुमार यादव 60,895 वोट पाकर दूसरे स्थान पर और जन सुराज उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह 6,513 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. तरारी से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने 78755 मत पाकर जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विपक्षी महागठबंधन प्रत्याशी भाकपा माले के उम्मीदवार राजू यादव को हराकर जीत दर्ज की.
तेजस्वी, अखिलेश और लालू यादव का सूपड़ा साफ: गिरिराज सिंह
यूपी और बिहार विधानसभा उपचुनाव, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “…महाराष्ट्र में NDA को जो दो-तिहाई बहुमत मिला है वो दिखा रहा है कि उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र की जनता ने नकार कर बता दिया है कि असली शिवसेना कौन है… आज भाजपा का स्ट्राइक रेट लगभग 87-88% ऊपर गया है. अगर पूरे प्रदेश में सीटों का चुनाव देखें तो भी भाजपा को 60% से अधिक सीटें मिली हैं. झारखंड में जो नतीजा आया है उसे हम स्वीकार करते हैं. लोकतंत्र की यही खासियत है… उत्तर प्रदेश और बिहार में जनता ने तेजस्वी यादव, लालू यादव और अखिलेश यादव का सूपड़ा साफ कर दिया है.”