Bihar By-Election Result: NDA-INDIA दोनों का खेल बिगाड़ पाएंगे PK! बिहार उपचुनाव है अग्निपरीक्षा

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar By-Election Result 2024: बिहार (Bihar) की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना (Bihar By-Election Result) जारी है. ये सीटें तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज हैं. यहां बीते 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में मतदान हुआ था. आज वोटों की गिनती जारी है. खास बात ये है कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए इस उपचुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है.

बिहार उपचुनाव में हो सकता है बड़ा उलटफेर
इसके लिए NDA और INDIA महागठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी थी. दोनों गठबंधन के बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज बड़ा उलटफेर करके कांटे की टक्कर देते नजर आ रही है.

बिहार उपचुनाव PK की अग्निपरीक्षा
आपको बता दें कि बिहार उपचुनाव में प्रशांत किशोर की नई-नवेली पार्टी जन सुराज ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था. प्रशांत किशोर की पार्टी के लिए ये पहला चुनाव है. इसलिए जन सुराज के उम्मीदवारों पर भी सभी की निगाहें हैं. आ रहे रुझान में पीके की जन सुराज खासा उलटफेर करती नजर नहीं आ रही है.

जनसुराज के प्रत्याशी को मिले कितने वोट
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, तरारी में पहले राउंड की गणना में भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत 6034 वोट पाकर पहले स्थान पर हैं. वहीं, तरारी सीट पर जनसुराज के प्रत्याशी किरन सिंह को पहले राउंड में महज 628 वोट मिले हैं.

बिहार की 4 सीट पर ये चल रहे आगे
आइए आपको बताते हैं बिहार की चारों सीटों पर हो रही काउंटिंग के नतीजे में कौन आगे कौन पीछे चल रहा है. तरारी से BJP के विशाल प्रशांत आगे माले के राजू यादव पीछे. बेलागंज से JDU की मनोरमा देवी आगे RJD के विश्वनाथ यादव पीछे. इमामगंज सीट से RJD के रौशन मांझी आगे जीतन राम मांझी की HAM की दीपा मांझी पीछे चल रही है. वहीं, रामगढ़ से BSP के सतीश यादव आगे और भाजपा के अशोक सिंह पीछे चल रहे हैं.

दूसरी तरफ बिहार विधानसभा उपचुनाव जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर की अग्निपरीक्षा माना जा रहा है. सवाल ये है कि चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर अपनी मुहिम में कामयाब होंगे या नहीं? आज पता चल जाएगा.

Latest News

Lucknow: युवक ने पुल पर खड़ी की कार, गोमती नदी में लगा दी छलांग, मौत

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज घटना हुई. शनिवार की सुबह एक युवक पुल पर कार खड़ी कर गोमती...

More Articles Like This