Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रूझानों सामने आने लगे हैं. आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती की जा रही है. शुरुआती रूझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. शुरुआती रूझानों में इंडिया गठबंधन ने 200 सीटोंं पर बढ़त बनाई है. वहीं, बिहार में भी गजब की लड़ाई नजर आ रही है. आइए जानते हैं बिहार के चुनाव परिणाम से जुड़े हर अपडेट…
- समस्तीपुर से शांभवी आगे, गया में जीतन राम मांझी को बड़ी लीड
- आरा से इंडिया गठबंधन की सहयोगी सीपीआई के सुदामा प्रसाद आगे
- जहानाबाद से आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं.
- समस्तीपुर से लोजपा की सांभवी आगे चल रही हैं.
- महाराजगंज से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आगे चल रहे हैं.
- उजियारपुर से आरजेडी के आलोक कुमार मेहता आगे चल रहे हैं.
- बक्सर से बीजेपी के मिथलेस तिवारी आगे चल रहे हैं.
- पश्चिम चंपारण लोक सभा से प्रत्याशी संजय जयसवाल 11000 वोटो से आगे चल रहे हैं
- पूर्वी चंपारण से बीजेपी के राधा मोहन सिंह आगे हैं.
- मुंगेर से एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह आगे हैं.
- दरभंगा से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर आगे हैं.
- बेगूसराय से गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं.
- सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी आगे
- सारण से लालू की बेटी रोहिणी आचार्य पीछे
- शिवहर से आनंद मोहन की बीटी और जेडीयू उम्मीदवार लवली आनंद आगे
- अररिया से आरजेडी के शाहनवाज आगे
- झानझारपुर से जेडीयू के रामप्रीत मंडल आगे
- खगड़िया से एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा आगे
- वैशाली से एनडीए की वीना देवी आगे
- किशनगंज से जेडीयू के मास्टर मुजाहिद आलम आगे
- काराकाट से पवन सिंह आगे
- बेगूसराय से CPI उम्मीदवार अवधेश राय आगे