BJP Candidates List: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से बीजेपी ने रविवार तक 5 कैंडिडेट्स लिस्ट जारी कर दी. वहीं, आज मंगलवार को छठी लिस्ट भी जारी कर दी है. देखिए किसे कहां से बनाया उम्मीदवार…
छठवीं लिस्ट में 3 नाम
बता दें कि बीजेपी ने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में 195, दूसरी में 72, तीसरी में 9, चौथी लिस्ट में 15 पांचवी लिस्ट में 111 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे. वहीं, आज छठवीं लिस्ट में 03 नामों का ऐलान हुआ है.
इन सांसदों का कटा टिकट
बीजेपी ने राजस्थान के दौसा से सांसद जसकौर मीणा का टिकट काटकर कन्हैया लाल मीणा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, करौली धौलपुर के सांसद डॉ मनोज राजौरिया का टिकट काट कर उनकी इंदू देवी जाटव को टिकट दिया है. उधर, मणिपुर इनर से सांसद केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह का टिकट काट उनके जगह टी बसंत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की। pic.twitter.com/0atwcT4l4W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
ये भी पढ़ें- उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट