Lok Sabha Chunav: देर रात तक चली CEC की बैठक, बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट!

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP CEC Meeting: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी भी मिशन 400 के लिए जोर शोर से तैयारियों मेंं लग गई है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नई दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पीएम मोदी की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामों को फाइनल करने को लेकर करीब सवा चार घंटे तक मंथन हुआ.

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में पीएम मोदी ने रात भर एक-एक उम्मीदवारों के नाम को फाइनल किया. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई नेता उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में यह बैठक रात 10:50 बजे शुरू हुई और सुबह 3.15 बजे तक चली.

जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची!

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हर एक उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया गया. बताया जा रहा है कि इस बैठक में 18 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश की चुनाव कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने पीएम के सामने उम्मीदवारों का ब्योरा दिया. इसी के बाद नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई है. खास बात यह है कि 18 राज्यों के 350 से भी ज्यादा सीटों पर चर्चा हुई. उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 120 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की जल्द घोषणा हो सकती है.

यूपी के उम्मीदवारों पर मंथन

जानकारी दें कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि इसपर करीब 25 मिनट तक चर्चा की गई. इसके बाद छत्तीसगढ़ पर बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा हुई. कहा जा रहा है कि आज बीजेपी छत्तीसगढ़ की चार लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का एलान कर सकती है.

यह भी पढ़ें: तीसरी तिमाही में शानदार 8.4% रही GDP ग्रोथ, Pm मोदी बोले- ‘हमारे प्रयासों से और ज्यादा बढ़ेगी ये रफ्तार’

More Articles Like This

Exit mobile version