BJP Election Campaign: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का सिलसिला जोरों पर है. हर राजनीतिक दल इन दिनों ताबड़तोड़ रैली कर वोटर्स को अपने पक्ष में करने में लगे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता भी इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार के लिए तीन राज्यों बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश में रैली और रोड शो करेंगे. आइए जानते हैं पीएम मोदी का आज का चुनावी कार्यक्रम…
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
पीएम मोदी आज रविवार को बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान पीएम चुनावी रेली को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे बिहार के नवादा में चुनावी सभा करेंगे. इसके बाद पीएम दोपहर 2 बजे करीब पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी का अगला पड़ाव मध्यप्रदेश होगा. जहां वो जबलपुर में शाम को एक रोड शो करेंगे.
पीएम मोदी बिहार के नवादा से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भाजपा उम्मीदवार हैं. इनके समर्थन में आज पीएम मोदी सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान जनता को संबोधित करेंगे और एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.
इसके बाद पीएम दोपहर 2 बजे करीब पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वो तूफान प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे.
जबलपुर में PM का रोड शो
पीएम मोदी जबलपुर से वो अपने चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. पीएम का रोड शो शाम 6 बजे सरदार भगत सिंह चौक से शुरू होगा. ये रोड शो 1.2 किलोमीटर लंबा होगा और छोटी लाइन फाटक में खत्म होगा. पूरे रोड शो में लोग पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा भी करेंगे. रोड शो को लेकर सुरक्षा व व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सड़क पर हर पांच मीटर की दूरी पर LED बल्ब लगाये गये हैं. इसके अलावा रोड शो का काफिला जिस मार्ग से निकलेगा, उसे नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.