लोकसभा चुनाव का अनुभव लेने भारत आएंगे 10 देशों के राजनीतिक प्रतिनिधि, बीजेपी ने भेजा है खास न्योता

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: देश में इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. देश में इस समय 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव चल रहा है. इसके लिए 2 चरणों की वोटिंग हो गई है. वहीं, अन्य 5 चरणों की वोटिंग होने को है. देश में कुल 7 चरणों में वोटिंग होनी है. इस बार लोकसभा चुनाव काफी खास रहने वाला है.

दरअसल, इस बार लोकसभा चुनाव का पहला अनुभव लेने के लिए 10 देशों से मेहनमान आने वाले हैं. बीजेपी ने ‘भाजपा को जानें’ वैश्विक संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत इन विदेशी मेहमानों को आमंत्रण दिया है. बीजेपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10 देशों से 18 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भारत आएंगे.

5 दिनों के लिए जुटेंगे विदेशी मेहमान

‘भाजपा को जानें’ वैश्विक संपर्क कार्यक्रम एक मई से पांच मई तक चलने वाला है. देश में इस समय लोकसभा चुनाव शुरु हो चुके हैं. इस बार बीजेपी 400 सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी है तो वहीं कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार देश भर में चल रहे चुनाव की प्रक्रिया को देखने को लिए विश्व भर के 10 देशों से लोग भारत आएंगे. इसको लेकर बीजेपी के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत के चुनावी इतिहास में पहली बार 10 देशों के कई राजनीतिक दल भाजपा के निमंत्रण पर पांच मई तक पांच दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे.

इस अभियान को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार बीजेपी की यह यात्रा वैश्विक संपर्क कार्यक्रम ‘भाजपा को जानो’ का हिस्सा है. इस अभियान को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले साल 43वें स्थापना दिवस पर शुरू किया था.

इन देशों के प्रतिनिधि करेंगे भारत का दौरा

बीजेपी के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इजरायल, बांग्लादेश, मॉरीशस, नेपाल, रूस, ऑस्ट्रेलिया, युगांडा, तंजानिया और वियतनाम सहित 10 देशों के प्रतिनिधि भारत आएंगे और भारतीय चुनावी प्रक्रिया देखेंगे. इसी के साथ भारत में होने वाले चुनाव अभियान रणनीतियों को समझेंगे. इसके साथ वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ें: China News: भारी बारिश से चीन में धंसा हाईवे का एक हिस्सा, 36 लोगों के मौत की खबर

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This