BJP New Song: आज लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो जाएगा. यानी आज से आचार संहिता भी लागू हो जाएगा. इसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने नया थीम सॉन्ग मैं हूं मोदी का परिवार लॉंच किया है.
बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “मेरा भारत-मेरा परिवार मेरे दिल के घर में वो रहता मेरी फिक्र हमेशा करता है… दुख दर्द मेरा समझे वो, मेरी खुशी में शामिल रहता है… वो नहीं अकेला खड़ा यहां, मैं उसका संसार हूं… मैं मोदी का परिवार हूं…”
मेरा भारत-मेरा परिवार
मेरे दिल के घर में वो रहता
मेरी फिक्र हमेशा करता है…
दुख दर्द मेरा समझे वो,
मेरी खुशी में शामिल रहता है…
वो नहीं अकेला खड़ा यहां,
मैं उसका संसार हूं…मैं मोदी का परिवार हूं…#MainHoonModiKaParivar pic.twitter.com/AB6GMZFTNp
— BJP (@BJP4India) March 16, 2024
विपक्ष पर पड़ सकता है भारी
दरअसल, पटना में 3 मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने कहा था कि पीएम परिवारवाद पर हमला करते हैं, लेकिन उनका अपना परिवार नहीं है. इसी के जवाब में बीजेपी ने X पर पोस्ट किया- हर किसी से अपनापन, हर किसी से सरोकार… तभी तो 140 करोड़ देशवासी हैं, पीएम मोदी का परिवार. इसके बाद भाजपा नेताओं ने अपने X प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना शुरू कर दिया. वहीं, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस पर एक नया गाना लॉन्च किया है. बीजेपी का ये थीम सॉन्ग विपक्ष पर भारी पड़ सकता है.