Haryana Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना हैं. इस बीच, कांग्रेस सासंद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा के हाथ मिलवाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की एकजुटता का संदेश दिया. वहीं, अब हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने इसको लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी द्वारा सैलजा और हुड्डा के हाथ मिलवाने से ये सिद्ध हो गया कि पार्टी में फूट है, जबरदस्ती हाथ मिलवाए गए हैं. कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है.”
राहुल गांधी पर भी कसा तंज
इसके अलावा, भाजपा नेता अनिल विज ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “सुना था वो आयेंगे तूफान लेकर, वो आए भी और एक पत्ता भी नहीं हिला. राहुल गांधी जिस भी चुनाव में जाते हैं इनकी अपनी पार्टी की क्लीन स्वीप हो जाती है.”
#WATCH | Haryana | BJP candidate from Ambala Cantt Assembly seat, Anil Vij says, "Wherever Rahul Gandhi goes, his party is wiped off from there. This time we are getting unprecedented support. I have worked for the people…The people are saying that Anil Vij is distributing… pic.twitter.com/Sk45M0spHC
— ANI (@ANI) September 30, 2024