BJP Manifesto Launch: बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी, घोषणापत्र में किया मुफ्त राशन, पानी और गैस का वादा

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP Manifesto Launch: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी की तरफ से अपने चुनावी घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया गया है. घोषणापत्र को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर जारी किया गया है. बीजेपी के इस संकल्प पत्र में GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति पर फोकस किया गया है.

बता दें कि दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्याल्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में चुनावी घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’जारी किया है.

जनता से किए ये प्रमुख वादें

मुफ्त राशन योजना को अगले पांच वर्ष तक जारी रखा जाएगा.

2047 तक भारत को विकसित देश बनाएंगे.

– 3 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे.

– मुफ्त राशन, पानी और गैस देंगे.

– यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएंगे.

– भारत की सभी भाषाओं में उच्च शिक्षा पर जोर होगा.

– कई वंदे भारत ट्रेनें चलाएंगे.

– पेट्रोल आयात को कम करेंगे.

– युवाओं के रोजगार पर जोर होगा.

पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी होने पर कहा, “…यह मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी. पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है. इसका एक बड़ा कारण है. 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है. भाजपा ने घोषणापत्र की सूचिता को फिर स्थापित किया है. ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ, युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब, किसान, इन सभी को सशक्त करता है. इस संकल्प पत्र में अवसरों की मात्रा और अवसरों की गुणवत्ता पर जोर दिया गया है.

आज का दिन बहुत शुभ

आगे पीएम मोदी ने कहा कि “आज बहुत ही शुभ दिन है. देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है… आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी माँ कात्यायनी की पूजा करते हैं और माँ कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है. ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है. इसके साथ सोने में सुहागा, आज बाबासाहब अंबेडकर की जयंती भी है. ऐसे पावन समय में आज भाजपा ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है. मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.”

राजनाथ सिंह ने कही ये बात

बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे खुशी और संतुष्टि है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने देश की जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए हैं. अपने ‘संकल्प पत्र’ के माध्यम से बीजेपी एक स्वाभिमानी और सक्षम भारत का रोडमैप भी प्रस्तुत करती है, जो देश में समाज के हर वर्ग के कल्याण और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रस्तुत करता है. मुफ्त राशन योजना साल 2029 तक चलेगी.

More Articles Like This

Exit mobile version