Election Result: अरुणाचल प्रदेश में प्रचंड जीत की तरफ बीजेपी, ईटानगर में भाजपा दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Arunachal Pradesh Election Result: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती चल रही है. 25 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें 23 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है और एक-एक सीट एनपीईपी और आईएनडी के खाते में गई है. फिलहाल 3 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.

दरअसल, आज सुबह से ही अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. अरुणाचल प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है. जिनमें 23 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. जबकि, 23 पर बीजेपी, चार पर एनपीईपी, तीन पर एनसीपी, दो पर पीपीए और एक पर अन्य आगे हैं.

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता आगे चल रहे हैं. वीआईपी सीटों पर बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है. अभी तक 60 में से 58 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिसमें से बीजेपी 43 सीटों पर आगे है जबकि एनपीपी 6 और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. रुझानों के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.

बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न

अरुणाचल प्रदेश में वोटों की गिनती के बीच ईटानगर स्थित बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ता यहां जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं और अभी से जीत के जश्न में डूबते नजर आ रहे हैं. एनडीए फिलहाल पूर्ण बहुमत की तरफ बढ़त बनाई हुई है.

More Articles Like This

Exit mobile version