BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से एक और सूची जारी की गई है. ये उम्मीदवारों की 14वीं सूची है. बीजेपी ने लद्दाख लोकसभा सीट से सीटिंग सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है. उनके जगह पर बीजेपी ने ताशी ग्यालसन को अपना प्रत्याशी बनाया है. ताशी ग्यालसन पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
लद्दाख में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति यानी सीईसी की ओर से उनके नाम पर मुहर लगाई गई है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से यह सूची जारी की गई.
भाजपा ने जारी की 14वीं लिस्ट
आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से मंगलवार को 14वीं लिस्ट जारी की गई है. इससे पहले बीजेपी 13 बार आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. भाजपा ने पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के लिए लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं, ओडिशा विधानसभा सीट के लिए भी बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के साथ हो चुकी है. इस बार लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: …तो इस वजह से आसनसोल से चुनाव नहीं लड़े पवन सिंह! खुद बताई वजह