Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नई लिस्ट जारी की है. इसमें केवल 15 प्रत्याशियों का नाम है. इससे पहले आज बीजेपी ने 44 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. बीजेपी ने इस चुनाव के लिए यह पहली उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. हालांकि, पार्टी ने लिस्ट को वापस ले लिया. इसके बाद 15 प्रत्याशियों के साथ संशोधित लिस्ट जारी की है.
बीजेपी ने पहली लिस्ट में सभी तीन चरणों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बीजेपी ने तीन चरणों के लिए अलग-अलग लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने इस लिस्ट में 14 मुस्लिम उम्मीदवारों टिकट दिया था. चरणबद्ध तरीके से बात करें तो पहले चरण के लिए जारी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम थे. वहीं, दूसरे चरण के लिए जारी लिस्ट में 10 उम्मीदवार शामिल थे. इसी के साथ तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम थे.
BJP releases amended list of 15 candidates for upcoming J&K Assembly elections pic.twitter.com/yUzU6lYrTB
— ANI (@ANI) August 26, 2024
इस दिन आएंगे परिणाम
बीजेपी ने जो पहली लिस्ट सुबह जारी की थी, उसमें कुल 44 प्रत्याशियों का नाम था. हालांकि, इस लिस्ट को बीजेपी ने वापस लिया और बताया कि पार्टी एक नई लिस्ट जारी करेगी. इसके बाद दोपहर में पार्टी ने एक नई लिस्ट जारी की, जिसमें केवल 15 उम्मीदवारों के नाम हैं.
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. सभी सीटों पर कुल 3 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए 18 सितंबर को वोट डालें जाएंगे. वहीं, जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को 26 सीटों पर वोटिंग होगी. इसी के साथ आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इस दौरान 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.