Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट में कुल 99 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पहली लिस्ट के अनुसार बीजेपी ने अशोक चव्हाण की बेटी जया अशोक चव्हाण को भोकर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, इस लिस्ट में बीजेपी ने मौजूदा ज्यादातर विधायकों को फिर से टिकट दिया है. नीचे देखिए बीजेपी की पहली लिस्ट
#MaharashtraElection2024 भाजपा ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। pic.twitter.com/wU5SE58U5N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2024
महाराष्ट्र में हुए एनडीए गठबंधन के अनुसार इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 288 में से 155 सीटों पर लड़ेगी. महायुति गठबंधन का प्लान है कि राज्य में सामाजिक एवं जातीय समीकरण बनाए रखने के लिए कुछ छोटे सहयोगी दलों को भी साथ लिया जाएगा.