BJP प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर बोला हमला, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमृतसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में सियासत भी शुरू हो चुकी है. तमाम राजनीतिक दल AAP पर हमलावर हैं. बीजेपी की तरफ से आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “संसद के पिछले सत्र में सभी राजनीतिक पार्टियों की मांग पर संविधान पर चर्चा की गई थी. रविवार को देश ने 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया.

इसी दिन देश को संविधान मिला था. संविधान को ड्राफ्ट करने वाले बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पंजाब के अमृतसर के मुख्य चौराहे पर लगी है. वहीं पर कोतवाली थाना है. वहां AAP की सरकार है. एक व्यक्ति आंबेडकर की प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ने का प्रयास करता है. पुलिस उसे रोकने की कोशिश नहीं करती है, इसकी वीडियो सुबह से चल रही है. आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप है. यह बाबा साहब का अपमान है.

आम आदमी पार्टी ने किया बाबा साहब का अपमान

संबित पात्रा ने सवार्ता में कहा, “पहले भी आप ने बाबा साहब का अपमान किया है. पंजाब में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने वहां अनुसूचित जाति को उपमुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया. हाल ही में केजरीवाल ने संविधान के साथ बाबा साहेब की फोटो को हटाकर अपनी फोटो लगाया था. अमृतसर में बाबा साहेब का जो अपमान हुआ है वह केजरीवाल के इशारे पर हुआ है. उन्हें केजरीवाल को तुरंत अमृतसर जाकर आंबेडकर की प्रतिमा के सामने क्षमा याचना करनी चाहिए. उन्हें अपने पद से भी इस्तीफा देना चाहिए.”

उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ घोषणा पत्र जारी किया. उन्‍होंने कहा, “आप-दा की कारगुजारियों की घोषणा। केजरीवाल को बाबा साहेब आंबेडकर से है नफरत। अमृतसर में कोतवाली के सामने बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ी गई. पंजाब में कानून व्यवस्था, कौमी अमन चैन सब फेल। सेल, जेल व बेल आप की चरित्र है.”

केजरीवाल अपने ऊपर करा सकते हैं हमला- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने आगे कहा, “यह खबर आ रही है कि केजरीवाल अपने ऊपर हमला करा सकते हैं. इस तरह का ड्रामा करके भाजपा को बदनाम करने का प्रयास करेंगे. उन्हें ड्रामा करने की जगह बाबा साहेब व अनुसूचित जाति से क्षमा मांगनी चाहिए. इस बार का चुनाव जनता और जमानतियों के बीच चुनाव है. आप के सारे नेता जमानत पर हैं. प्रधानमंत्री ने कहा है कि विपक्ष के नेता बैलगाड़ी पर हैं.”

Latest News

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, आंधी तुफान से आफत में आई जान

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार शाम मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के...

More Articles Like This

Exit mobile version