By Election: सपा विधायक पूजा पाल BJP के लिए मांग रही वोट, बोलीं- योगी ने न्याय दिलाया

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Phulpur By Election: फूलपुर उपचुनाव में सपा की विधायक पूजा पाल भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांग रही हैं. उन्होंने कई गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. मालूम हो कि पूजा पाल पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी हैं, जिनकी माफिया अतीक अहमद और अशरफ ने हत्या करवा दी थी.

पूजा पाल वर्तमान में कौशाम्बी जिले की चायल विधानसभा सीट से सपा की विधायक हैं. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान न कर भाजपा के उम्मीदवार को वोट दिया था. इसके बाद से सपा ने उनसे दूरी बना ली है.

पूजा ने कहा- जिसने न्याय दिलाया उसके साथ हूं
विधायक पूजा पाल ने कहा कि जिसने उन्हें न्याय दिलाया, हम उसके साथ हैं. अतीक अहमद से लड़ना काफी कठिन था, लेकिन योगी ने न्याय दिलाने का कार्य किया. 18 साल से अतीक से लड़ रहे थे. पूजा ने कहा कि जिसने हमारा और हमारे समाज का सम्मान बढ़ाया है, हम उसके साथ हैं.

लोकसभा चुनाव में भी पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी से दूरी बनाए रखीं. वह अखिलेश यादव या सपा के अन्य किसी नेता के साथ मंच पर भी नजर नहीं आईं. हालांकि, लोकसभा चुनाव में वह खुलकर भाजपा प्रत्याशी के लिए भी प्रचार नहीं किया था, लेकिन फूलपुर उप चुनाव में वह खुलकर भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रही हैं और पर्चे बांट रही हैं. उनके प्रचार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूजा के पति राजू पाल की विधायक रहते हुई थी हत्या
मालूम हो कि माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को 2004 के विधानसभा चुनाव में शहर पश्चिमी से हराने के कुछ महीने बाद ही राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजू पाल ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हत्या का आरोप माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ पर लगा था. बाद में हुए विधानसभा चुनाव में पूजा पाल ने खालिद अजीम उर्फ अशरफ को पराजित किया था.

फूलपुर विधानसभा ओबीसी बाहुल्य है
फूलपुर विधानसभा ओबीसी बाहुल्य है. यहां पर कुर्मी और यादव मतदाताओं की संख्या अधिक है. यही कारण है कि भाजपा हर बार किसी पिछड़ी जाति से जुड़े व्यक्ति को ही चुनाव मैदान में उतारती है. इसके पहले प्रवीण पटेल यहां से विधायक थे. उनके सांसद बनने के बाद दीपक पटेल को भाजपा ने उप चुनाव में टिकट दे दिया है. दीपक की मां केशरी देवी पटेल फूलपुर से सांसद भी रह चुकी हैं और दीपक करछना सीट से बसपा के टिकट पर विधानसभा पहुंच चुके हैं. बाद में वे भाजपा के साथ हो गए थे.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version