Chhattisgarh, Mizoram Chunav: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए और मिजोरम में सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग आज सुबह शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ और मिजोरम में कड़ी सुरक्षा के बीच लोग वोट डाल रहे हैं. मिजोरम में कड़ी सुरक्षा के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला आज कर रहे हैं.
उधर छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों के साथ चार जिलों की 20 विधानसभा सीटों पर 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर कई वीआईपी उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इसमें पूर्व सीएम रमन सिंह, कांग्रेस के मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा और मोहन मरकाम जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी
कोंटा- 4. 21
बीजापुर- 4.5
दंतेवाड़ा- 10.1
चित्रकोट- 2.5
जगदलपुर- 6.41
बस्तर- 5.55
नारायणपुर- 11.00
कोंडागांव-14
केशकाल-12.8
कांकेर-15.09
भानुप्रतापुर- 16.9
अंतागढ़ – 17. 44
मोहला-मानपुर- 9.00
खुज्जी- 7.0
डोंगरगांव- 12.4
राजनांदगांव- 5.00
डोंगरगढ़- 9.0
खैरागढ़- 6.0
कवर्धा- 13.0
पंडरिया – 12.00
ज्ञात हो कि प्रदेश की बाकी बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा और नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे.
मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी
जानकारी दें कि मिजोरम में सुबह 9 बजे तक का मतदान आंकड़ा सामने आया है. राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे कर कुल 15 फीसदी वोटिंग हुई है. मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सुबह नौ बजे तक 15.51 % वोटिंग हुई है. सबसे अधिक खजावल में 27.22 % तो सबसे कम सरचिप में 11.70 फीसदी वोटिंग हुई है.
यह भी पढ़ें-