लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच चिराग पासवान का ट्वीट, किया ये बड़ा ऐलान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है. परणाम की स्थिति लगभग साफ हो गई है. अभी तक के रुझानों के अनुसार एनडीए के खाते में 294 सीटें जाते दिख रही हैं. वहीं, इंडिया के खाते में 232 सीटें जा रही हैं. अन्य 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में केंद्र में एक बार फिर से एनडीए की वापसी की उम्मीद नजर आ रही है.

इस कड़ी मेंं हाजीपुर से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “फिर एक बार – मोदी सरकार ! देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थन में मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मजबूती के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में NDA पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. देश को पुनः तीसरी बार एक मजबूत और सशक्त सरकार मिलने जा रही है.”

Lok Sabha Election Result 2024: 297 सीटों पर आगे चल रही NDA, नीतीश को साथ लाने में जुटा INDIA गठबंधन

कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए जोर आजमाइश शुुरू कर दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ में लाने के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ से बातचीत करने की कोशिश जारी है. एक ओर जहां आरजेडी ने उन्हें ऑफर दिया है तो एनसीपी प्रमुख (शरद पवार गुट) शरद पवार ने नीतीश कुमार से बात की है.

बिहार में जेडीयू शानदार प्रदर्शन कर रही है. वो 15 सीटों पर आगे चल रही है. बताते चले कि नीतीश कुमार दो बार बीजेपी का साथ छोड़ चुके हैं. अगर NDA और INDIA के बीच मामला करीब आकर फंसता है तो नीतीश कुमार 15 सांसदों के साथ किंग मेकर की भूमिका में हो सकते हैं.

Latest News

Gold Silver Price Today: नवरात्रि में सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी, चांदी के भाव स्थिर; जानिए आज का रेट

Gold Silver Price Today, 05 October 2024:  मां भगवती के उपासना के महापर्व नवरात्रि का समय चल रहा है....

More Articles Like This