Chunav Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. सुबह के रुझानों में कांग्रेस बंपर बढ़त बनाई थी. जिसके बाद कांग्रेस दफ्तर के बाहर जमकर ढोल नगाड़े बजे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब मिठाईयां बांटी. सभी नेता और कार्यकर्ता ये मान चुके थे कि हरियाणा का यह रण वह जीते चुके हैं. हालांकि, इसके ठीक 1 घंटे बाद जैसे पासा ही पलट गया. ताजा आकड़ों के बाद कांग्रेस के मुख्यालय में अब सन्नाटा छा गया है. वहीं, बीजेपी कार्यालय में खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है.
ताजा रुझानों में हरियाणा में बीजेपी ने बहुतम के आकड़े को पार कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी 50 के आंकड़े के करीब पहुंच गई है तो वहीं कांग्रेस को 36 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी का अब तक खाता भी नहीं खुल पाया है.
जानिए कैसे पलटा गेम
बता दें कि पहले दो घंटे के शुरुआती रूझान यह इशारा कर रहे थे कि 10 साल बाद कांग्रेस के सिर ही जीत का सहरा बंधेगा. तब कांग्रेस 55-59 सीटें तो वहीं बीजेपी को 16 सीटें मिलती दिख रही थीं. कांग्रेस के बड़े नेताओं में पवन खेड़ा, जयराम रमेश समेत कई दिग्गज दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए थे. सबने एक मन से कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार आ रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तो मेन दफ्तर के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाइयां भी बांटनी शुरू कर दी थीं, लेकिन कुछ देर बाद ही परिणाम बीजेपी के पक्ष में जाते दिखे. कांग्रेस के मुख्यालय में खुशी के बाद अब सन्नाटा है.
कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. एक समय जीत का दावा करने वाली पार्टी के लिए अगले 1-2 घंटे में कहानी बदल गई. 16 सीटों पर सिमटती दिख रही बीजेपी ने अगले कुछ पलों में बाजी ही पलट दी. भारतीय जनता पार्टी 49 सीटों पर आगे है तो वहीं कांग्रेस का आंकड़ा 50 से घटकर 36 पर पहुंच गया है.