आगरा में गरजे CM योगीः कहा- अभी तक अपराधी जमानत तुड़वाकर जेल जाते थे, अब वहां भी…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आगराः यूपी के आगरा में लोकसभा चुनाव की बिसात बिछाने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. मुख्यमंत्री ने चुनावी अभियान की शुरुआत फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में जनचौपाल से की.

मुख्यमंत्री ने शमसाबाद स्थित एपी सिंह इंटर कॉलेज में सीकरी के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जन चौपाल को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने इंडी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि इंडी गठबंधन को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. सपा का प्रत्याशी कांग्रेस में जा रहा है, कांग्रेस का सपा में जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन में होने का दावा करने वाले लोगों ने गठबंधन पार्टियों के लिए ही सीटें नहीं छोड़ीं. अलग चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि आज आप लोग बदलते भारत ही नहीं, विकसित भारत को भी देख रहे हैं. जो पिछली सरकारों में संभव नहीं हो पाया, वो पीएम मोदी ने 10 वर्षों में संभव करके दिखाया है.

आज घुसपैठियों घुसने में कांपते हैं
सीएम योगी ने कहा कि पहले बड़े-बड़े दावे होते थे, लेकिन दुश्मन देश के घुसपैठिए भारत में घुस जाते थे. आज घुसने में कांपते हैं. हमने सर्जिकल स्ट्राइक से बता दिया कि हम घुसपैठियों का क्या हाल करते हैं. पूर्वाचंल का आतंक और उग्रवाद कम हुआ है. मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, एम्स, मेट्रो, स्वास्थ्य सेवाओं जरूरत के हिसाब से उपलब्ध कराई जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि निशुल्क राशन, बिजली, शौचालय, नौजवानों के हाथों को काम, स्किल देने का काम सरकार ने किया. कोई क्षेत्र ऐसा नहीं, जिसमें काम न किया गया हो. देश में जो चुनावी लड़ाई चल रही है, ये साफ दिखाई दे रहा है. एक तरफ फैमिली फर्स्ट और दूसरी तरफ नेशन फर्स्ट वाले लोग हैं.

अब सरकारी तंत्र में नहीं पड़ता डाका
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ जातिगत बातें करके सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया जाता है, दूसरी तरफ एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करने वाली भाजपा है. एक तरफ सरकारी तंत्र में डाका डालने वाली पार्टियां है, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार मिटाने वाली सरकार है.

उन्होंने कहा कि पहले सूर्य अस्त होने के बाद थानों में ताले लग जाते थे. आज ज्यादातर अपराधी अपनी जमानतें तुड़वाकर जेल पहुंच जाते हैं. लेकिन अब तो वह वहां भी जाने से डर रहे हैं. आज अपराधी गले में पट्टी लटकाकर कह रहे हैं कि हम ठेला लगाकर जीवन-यापन कर लेंगे, बस हमारी जान बख्श दो. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में दंगा नहीं होता, त्योहारों पर कर्फ्यू नहीं लगता.

मोदी की गांरटी से हर काम होता है 100 फीसदी
सीएम योगी ने कहा कि आज मोदी की गारंटी दी जा रही है. आज किसानों को सम्मान निधि मिलती है. परिवारों को सिर छिपाने के लिए घर मिलता है, हर घर को शौचालय मिलता है, पांच लाख तक का इलाज मुफ्त मिलता है. यही है मोदी की गांरटी, जहां सौ फीसदी की गारंटी ली जाती है.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version