सीतापुर में गरजे CM योगीः कहा- कांग्रेस-सपा के गठबंधन प्रत्याशियों की जमानत जब्त कर दीजिए

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sitapur: मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर के नैमिषराण्य चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम अपने संबोधन की शुरुआत रामचरितमानस की पंक्तियों के साथ किया. उन्होंने कहा कि तीर्थवर नैमिष विख्याता…. मैं नैमिष की इस पवित्र धरा को प्रणाम करता हूं. मुख्यमंत्री कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज मुझे एक बार फिर भारत के वैदिक ज्ञान की परंपरा को प्रदान करने वाली पावन धरा… मां ललिता की इस दैवीय शक्ति वाली धरा में आने का सौभाग्य मिला. यह नैमिष का ही महत्व है कि आज दुनिया जनपद सीतापुर और उत्तर प्रदेश की ओर देख रही है.

विनाशकाले विपरीत बुद्धि
सीएम योगी ने कहा कि जब भी कोई रामद्रोही राम के अस्तित्व को नकारने का काम करता है तो नैमिषारण्य की धरती प्रमाण के साथ खड़ी होती है. एक फैशन सा बन गया है कि भगवान राम के अस्तित्व, कृष्ण के अस्तित्व को चुनौती देना. इसके बारे में यही कहूंगा विनाशकाले विपरीत बुद्धि.

डबल इंजन सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए
उन्होंने कहा कि जब किसी की बुद्धि भ्रष्ट होती है तो वह आपके सनातन धर्म को अपशब्द कहता है. यह धरा शांति काल है तो शास्त्र का अध्ययन करता रहा है. युद्धकाल है तो शस्त्र का संधान करना भी जानती है. यहां प्रभु श्रीराम की सत्ता को चुनौती देने वाले कहां ठहर पाएंगे. बीते 10 साल में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. जैसे एक नई अयोध्या तैयार हो गई है, ऐसे ही एक नया नैमिषारण्य बनकर तैयार हो रहा है. सीएम ने कहा कि जिस दिन नया नैमिषारण्य पूरी तरह उभर कर आएगा, रोजगार भी सृजित होगा. यह काम वही कर सकता है, जो राम पर आस्था रखता हो. जो राम भक्त है. यह काम भाजपा ही कर सकती है. यह वो नहीं कर सकते जो आतंकवादियो के मुकदमे वापस लेते हैं.

फिर आएगी मोदी सरकार
उन्होंने कहा कि आज तीसरे चरण में फिर से मतदान हो रहा है. 400 पार करने का लक्ष्य नजदीक आ गया है. अबकी बार मोदी सरकार फिर आएगी. 400 का लक्ष्य भी पूरा होगा. आज की पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जिसने बदलते भारत को देखा है. आज की पीढ़ी कह सकती है कि हमने वो काल देखा है, जब प्रभु श्रीराम अयोध्या में विराजमान हुए. आतंकवाद को नेस्तनाबूत करके हमेशा के लिए राम नाम सत्य कर दिया. हमने वो भारत देखा है, जब हाइवे, एक्सप्रेस-वे, ट्रिपल आईटी से लेकर हर घर जल की योजना लागू हो रही है. 80 करोड़ लोग राशन की सुविधा का फ्री में लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

अब तक 12 करोड़ लोगों को शौचालय दिए जा चुके हैं. 12 करोड़ लोगों को किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है. सीतापुर जिले को सर्वाधिक गैस सिलेंडर व शौचालय दिए गए. जिनके घर में सिलेंडर नहीं हैं, चुनाव के बाद उन्हें मिलेगा. जिसको घर नहीं मिल पाया है, चुनाव बाद घर मिलेगा.

अयोध्या-काशी में कांग्रेस-सपा की सरकारों में होता था हमला
सीएम योगी ने कहा कि जब आपका वोट कांग्रेस या सपा को जाता था तो अयोध्या और काशी में हमला होता था. आज मंगलवार का दिन है सपा ने संकटमोचक मंदिर में हमला करवाया था. जब अखिलेश यादव आए तो उन्होंने आतंकवादियों के मुकदमो को वापस लेने का कुत्सित प्रयास किया था.

मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना होगा
अभी एक माफिया की मौत हुई तो फातिहा पढ़ने के लिए सपा के लोग उसके घर गए थे. कल्याण सिंह की मौत पर एक भी संवेदना का शब्द नहीं बोला था. चुनाव महापर्व में ऐसे वोट करिए की ये सब गायब हो जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना होगा. कांग्रेस-सपा के गठबंधन प्रत्याशियों की जमानत जब्त कर दीजिए. घर-घर में मोदी जी का संदेश पहुंचाना होगा.

Latest News

14 April 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version