कांग्रेस-एनसी गठबंधन में गांठ! उमर अब्दुल्ला को नहीं मिलेगा ‘हाथ’ का साथ

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Omar Abdullah Oath Taking Ceremony: आज 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण दिन है. अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की जीत हुई. जिसके बाद उमर अब्दुल्ला को सीएम पद के लिए चुना गया. आज उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से पहले कांग्रेस-एनसी गठबंधन में गांठ पड़ती दिखाई दे रही है.

दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस ने इस बात का ऐलान किया है कि वो उमर अब्दुल्ला सरकार को बाहर से सपोर्ट तो करेगी, लेकिन सरकार में शामिल नहीं होगी.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दिलाएंगे शपथ

जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसी गठबंधन की जीत के बाद आज उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज सुबह 11:30 बजे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सभी मंत्रियों को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

कांग्रेस के फैसले ने हर किसी को चौंका दिया

15 अक्टूबर को इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इस बात की जानकारी दी कि उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगे. हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह से पहले कांग्रेस के इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया है.

सामने आए उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में संभावित मंत्रियों के नाम

वहीं, अब उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में संभावित मंत्रियों के नाम सामने आए हैं. जिसके मुकाबिक, सैफुल्लाह मीर, सकीना इटू, अब्दुल रहीम राथर, सुरिंदर चौधरी, अली मोहम्मद सागर, फारूक शाह, नजीर अहमद और अहमद मीर उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Wayanad By-Election 2024: प्रियंका गांधी ने की चुनावी मैदान में एंट्री, वायनाड से लड़ेंगी लोकसभा उप-चुनाव

Latest News

तुर्की में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई तीव्रता

Türkiye Earthquake: तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को पूर्वी तुर्किये...

More Articles Like This