Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 सीटों के लिए मतदान बुधवार, 5 फरवरी को संपन्न हो चुका है. अब नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. लेकिन इससे पहले एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बीच, एक्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता व नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
संदीप दीक्षित ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मिलने वाली अनुमानित सीटों पर कहा, एग्जिट पोल सही और सटीक नहीं हैं अब हम 8 तारीख का इंतजार कर रहे हैं.
AAP को बहुत कमजोर के रूप में किया पेश- संदीप दीक्षित
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान संदीप दीक्षित ने कहा, “एग्जिट पोल के अनुसार, उनकी (बीजेपी) सरकार बना सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को कम आंका है. उन्होंने आप को बहुत कमजोर के रूप में पेश किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनकी हालत इतनी खराब होगी. मैं एग्जिट पोल से भी निराश हूं. कांग्रेस को आसानी से 17-18 प्रतिशत वोट मिल जाते हैं, लेकिन अब 8 फरवरी को सब कुछ साफ हो जाएगा.”