शिमलाः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार व विधानसभा की 6 सीटों के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, पहले राउंड के बाद हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हैं.
मंडी से कंगना रणौत को 14,734 मतों की लीड
अब तक की मतगणना में कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट पर अब बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज 59,549 से अधिक मतों से लीड कर रहे हैं. वहीं हमीरपुर सीट पर भाजपा के ही अनुराग ठाकुर 34,684, मंडी से कंगना रणौत 14,734 व शिमला से सुरेश कश्यप 24,248 से अधिक मतों से आगे हैं. सभी चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा, विक्रमादित्य सिंह, आदित्य सोफत व सतपाल रायजाता पीछे चल रहे हैं. आनी विधानसभा में तीसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत को कुल 7790 मत व कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 8516 मिले है.
ये भी पढ़ेः शुरुआती रुझानों में बढ़त मिलने के बाद अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया