दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर kejriwal का बड़ा बयान, बोले- ‘गठबंधन की संभावना…’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है. हालांकि, इन तमाम अटकलों पर अब विराम लगता नजर आ रहा. दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन खबरों को गलत साबित कर दिया है.

कांग्रेस और आप का नहीं होगा गठबंधन

दरअसल, काफी दिनों से राजनीति में ये चर्चा चल रही थी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है. लेकिन अब अरविंद केजरीवाल ने इन खबरों का खंडन कर दिया है. केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है.”

अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता पहुंचे शरद पवार के घर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. इन खबरों के बाद अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेता शरद पवार के घर पहुंचे. जिसके बाद आप कांग्रेस के गठबंधन की सुगबुगाहट शुरू हुई थी.

पहले भी गठबंधन से इनकार कर चुके हैं केजरीवाल

बता दें कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर इनकार किया था. हालांकि, एक बार फिर दोनों पार्टी के बीच गठबंधन की खबरों की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी. वहीं, अब केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ अलायंस की संभावना को खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री ने की आत्महत्या करने की कोशिश, इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

Latest News

भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ’ 13 दिसंबर को, सीएम पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल

उत्तराखंड अपने गठन के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. इस राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को...

More Articles Like This