Delhi Assembly Election 2025: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा’ 2 सिनेमाघरों में राज कर रही है. फिल्म का जादू युवाओं पर सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी ‘पुष्पा’ के अवतार से काफी इंप्रेस हो गए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से दो महीने पहले आप ने एक्स पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का पुष्पा अवतार देखने को मिला है.
‘फिर आ रहा है केजरीवाल…’
दरअसल, हाल ही में आम आदमी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से एक्स पर ‘पुष्पा’ 2 फिल्म के पोस्टर में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर पोस्ट की गई है. इसके साथ ही लिखा है- ‘फिर आ रहा है केजरीवाल…’ ‘पुष्पा टू’ के पोस्टर में जहां अल्लू अर्जुन हाथ में बंदूक लिए दिखाई दिए थे. वहीं, अरविंद केजरीवाल झाड़ू लिए डटकर खड़े नजर आ रहे हैं.
फिर आ रहा है केजरीवाल…💯 pic.twitter.com/S6Jo48rEJz
— AAP (@AamAadmiParty) December 7, 2024
लगातार चौथी बार सत्ता में वापसी करेंगे केजरीवाल!
आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी किए गए इस पोस्टर के बाद लोग कयास लगा रहे कि ये आप के विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार का हिस्सा हो सकता है. आप का ये पोस्टर विरोधियों के लिए संदेश दे रहा कि अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की विचारधारा से न तो समझौता किया है, और ना ही आगे करेंगे. वो लगातार चौथी बार दिल्ली की सत्ता में वापसी करेंगे.
दिल्ली पॉलिटिक्स पर चढ़ा पुष्पा का रंग
पुष्पा फिल्म में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का डॉयलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ काफी फेमस है. अब पुष्पा का यही रंग दिल्ली की राजनीति पर भी चढ़ गया है. आप के इस पोस्टर में लिखा है- “केजरीवाल झुकेगा नहीं.”