Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया जा रहा है. इसे लेकर उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है. अरविदं केजरीवाल ने चिट्ठी में कुछ मांगे भी रखी हैं.
उन्होंने लिखा, नई दिल्ली विधानसभा में इंडिपेंडेंट इलेक्शन ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएं. चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करें. ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिस वालों को तुरंत सस्पेंड किया जाए. हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
बता दें, आम आदमी पार्टी द्वारा 1 फरवरी को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट किया गया. इस पोस्ट के माध्यम से बीजेपी पर आरोप लगाए गए. पोस्ट में लिखा गया कि भाजपा के गुंडे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोकने के लिए लगातार जानलेवा हमला कर रहे हैं. पत्रकारों पर भी हमला हो रहा है. भाजपा हिंसा के दम पर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन दिल्ली के लोग पढ़े-लिखे और समझदार हैं, वे झाड़ू का बटन दबाकर उन्हें बुरी तरह पराजित करेंगे.
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, “लीजिए. अमित शाह को गाना गाते हुए और नाचते हुए देश के युवाओं से भी डर लगने लगा है. जब किसी सत्ता को युवाओं से डर लगने लगे, तो ये इस बात के लक्षण होते हैं कि ये सत्ता के आखिरी दिन हैं.”