दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा गीत का सहारा ले रही है. चुनाव प्रचार अभियान का मुख्य गीत -बहाने नहीं बदलाव चाहिए- मनोज तिवारी ने गाया है. उन्होंने पिछले दिनों एक और गीत जारी किया था. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने आजमगढ़ से भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा गाए गए गीत -दिल्ली वालों की दिल्ली को भाजपा सरकार चाहिए- जारी किया.
New Campaign Song 🎶
दिलवालों की दिल्ली को,
अब भाजपा सरकार चाहिए pic.twitter.com/nABh8buO9q— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 2, 2025
इस गाने के लॉन्च पर मनोज तिवारी ने कहा, ‘हम इससे पहले तीन गानें जारी कर चुके हैं. एक गाना हरियाणा के हमारे सिंगर अमित कुमार ने भी रिलीज किया था.’ इस गाने में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं का जिक्र किया है. गाने में रोजगार, महिला सम्मान योजना और आयुष्मान भारत के बारे में बात की गई है. साथ ही यमुना को साफ करने और दिल्ली की जनता के लिए साफ पानी के बारे में भी इसमें बात की गई है.
इसके बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “…जब हम महिलाओं को 2500 रुपये देते हैं और जब हम गरीबों के लिए योजनाओं की घोषणा करते हैं, तो मध्यम वर्ग हमसे पूछता है कि उनके लिए इसमें क्या है- 12 लाख रुपये तक की आय मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी मदद है. यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो रोजाना दफ्तर जाते हैं- वे सभी जो कुशल हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं…”
इसके बाद बजट 2025 के बारे में बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “मेरे एक मित्र कहते हैं कि यह कैसे संभव है (12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं). मैंने कहा – पहले यह गलत तरीकों से होता था. हम सभी जानते हैं कि हम कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट का 8 प्रतिशत आवंटित कर सकते हैं, लेकिन, सीएम रहते हुए लोगों ने इसमें भ्रष्टाचार किया, जेल गए और अब उनका भविष्य खत्म हो गया है…”