Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में हुई. अपने भाषण की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुभ का जिक्र किया. सीएम ने कहा कि सदी का सबसे बड़ा महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है. पिछले 10 दिनों में 10 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी में स्नान किया. प्रयागराज में हर तरफ सफाई मिलेगी. सड़कें अच्छी मिलेगी. कल मैंने अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ संगम में स्नान किया.
आप सरकार ने यमुना को गंदे नाले में तब्दील किया
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने यमुना को गंदे नाले में तब्दील कर दिया है. उन्होंने कहा कि क्या केजरीवाल में नैतिक साहस है कि वे दिल्ली कैबिनेट के सदस्यों के साथ जाकर यमुना में डुबकी लगा सकें.
झूठ का एटीएम है आम आदमी पार्टीः सीएम
सीएम ने कहा कि दिल्ली की सड़कों से बेहतर नोएडा की सड़कें हैं. सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी को झूठ का एटीएम बताया और धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को भी धोखा दिया. वे देश और जनता को धोखा दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 के दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की मिलीभगत पूरी तरह से उजागर हो गई. ये लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इन्हें सत्ता में आने का अधिकार नहीं है.
केजरीवाल को माफ नहीं करेगी जनता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वो यमुना में अपने मंत्रियों के साथ जाकर स्नान कर सकते है क्या? मुझे नहीं लगता जनता की अदालत में उन्हें माफी मिलनी चाहिए. ये राजधानी है यहां NDMC के क्षेत्र को छोड़ दे तो दिल्ली में सड़क, पानी, बिजली की क्या स्थिति है. एक दशक पहले तक सुविधाओं के लिए सड़क, मेट्रो और स्वच्छता के लिए लोग दिल्ली आते थे, लेकिन आज क्या बना दिया है, सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क पता ही नहीं चल रहा है.
सहयोग नहीं करना चाहती केजरीवाल एंड कंपनी
सीएम ने कहा कि कूड़े और गंदगी का ढेर पड़ा है. सीवर सड़कों पर बह रहा है. पेयजल का भीषण संकट आने वाला है. आम आदमी पार्टी सरकार के पापों का बोझ मथुरा के संतों को भी उठाना पड़ता है, लेकिन केजरीवाल एंड कंपनी सहयोग नहीं करना चाहती. विकास में सहयोग नहीं करना चाहते. जनता के लिए काम करना नहीं चाहते. बस सुबह होते ही सोशल मीडिया पर झूठे ट्वीट करना उनका काम रह गया है. जितना समय झूठ बोलने की ATM के रूप में आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल समय लगाते है, उतने में दिल्ली बदल सकते थे.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में नहीं लगने दिया उद्योग
उन्होंने कहा कि आज कल केजरीवाल यूपी की चर्चा कर रहे है. दिल्ली के अंदर ओखला औद्योगिक क्षेत्र हुआ, लेकिन कोई सुविधा नहीं है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में उद्योग नहीं लगने दिया, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का काम किया है और यूपी में न्यू ओखला की तस्वीर सबके सामने है.