Delhi Assembly Election 2025 Date: आज 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने जा रहा है. चुनाव आयोग की ओर से आज दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, चुनाव एक ही चरण में हो सकता है. वहीं, फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में मतदान संपन्न कराए जा सकते हैं और 17 फरवरी को नतीजे घोषित होने की संभावना है.
ECI ने जारी की अंतिम मतदाता सूची
6 जनवरी, सोमवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी की, जिसमें कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. इन कुल मतदाताओं में 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं. वहीं महिला मतदाता 71 लाख 73 हजार 952 हैं.
तेज हो रही आगामी चुनाव के लिए तैयारियां
बता दें कि 15 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है. साल 2020 में फरवरी माह में ही दिल्ली में चुनाव हुए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर अपनी सरकार बनाई थी. वहीं, चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही सभी पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार प्रसार में लग गई हैं.
नई दिल्ली से चुनावी मैदान में हैं केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस साल भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनावी मैदान में हैं. केजरीवाल हमेशा से इसी सीट पर चुनाव लड़ते आ रहे हैं.
कालकाजी सीट से सीएम आतिशी लड़ रही चुनाव
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं. वहीं, उनका सामना भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से होगा.