Delhi Election 2025: 5 फरवरी, बुधवार को दिल्ली में चुनाव होने हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. चुनाव में किसी तरह की परेशानी से निपटने के लिए कई तरह की तैयारियां की गई हैं. इस दिन दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों, स्थानीय निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है.
सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है
5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस दिन पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है, जिससे वोटर्स अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. ये अधिसूचना उपराज्यपाल के आदेश पर जारी की गई है. सरकारी छुट्टी के कारण दिल्ली के सरकारी कार्यालय, स्थानीय निकाय और सार्वजनिक क्षेत्र के काम बंद रहेंगे. इसके साथ ही दिल्ली के स्कूल, कॉलेज भी बंद रहेंगे, क्योंकि स्कूलों का इस्तेमाल मतदान के लिए किया जाता है. 5 फरवरी को सभी बैंक भी बंद रहेंगे.
दिल्ली में कितनी हैं मतदाताओं की संख्या
दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 83.49 लाख मेल और 71.73 लाख फीमेल मतदाता शामिल हैं. वहीं, 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता हैं और 25.89 लाख युवा मतदाता हैं. दिल्ली चुनाव में 13,033 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
इन चीजों की मिलेगी सर्विस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी जरूरी सर्विस मिलती रहेगी. हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, रेस्टोरेंट, किराना स्टोर शाम के समय समान्य तौर पर खुले रहेंगे. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो और डीसीस बसों की भी सर्विस मिलेगी. हालांकि, दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव किया जा सकता है.