Delhi Assembly Election 2025: आज सुबह 7 बजे से ही दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दिल्ली में पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने भी अपने मत का प्रयोग किया.
प्रवेश वर्मा ने मतदाताओं से की खास अपील
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, प्रवेश वर्मा से ये सवाल किया गया कि अगर आप चुनाव जीते तो दिल्ली का सीएम बनेंगे. इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि “आप मुझसे ऐसा सवाल पूछ रहे हैं जिसका मैं जवाब नहीं दे सकता.”
नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, “मैं पहली बार वोट देने वाले, महिला मतदाताओं और बुजुर्गों सहित सभी वोटर्स से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलें और मतदान करें. ऐसा इसलिए कि 8 फरवरी को आप नेता और कार्यकर्ता ईवीएम पर सवाल उठाएंगे. क्योंकि उस दिन बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.”
#WATCH | After casting his vote for #DelhiAssemblyElection2025, BJP candidate from the New Delhi assembly constituency, Parvesh Verma, says, “I appeal to all the voters – first-time voters, elderly people to come and vote in large numbers. On February 8, AAP will question the… https://t.co/TLM0ZBo1RW pic.twitter.com/cqeZfgRtff
— ANI (@ANI) February 5, 2025
सभी लोग बीजेपी की सरकार बनाने के लिए कर रहे मतदान
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा, “सभी लोग बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं. 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा. अरविंद केजरीवाल अपनी जमानत खो देंगे.”
8 फरवरी को चुनावी नतीजों की घोषणा
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा. वहीं, 8 फरवरी को चुनावी नतीजों की घोषणा होगी. वोटिंग के लिए दिल्ली में 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.