‘विदेश में शर्मिंदगी महसूस होती है…’, दिल्ली सरकार को लेकर ऐसा क्यों बोले S. Jaishankar

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Assembly Election 2025: 5 फरवरी को दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर निशाना साधा है. विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे विदेश में शर्मिंदगी महसूस होती है कि राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को बेसिक सुविधाओं की कमी है.

‘विकसित दिल्ली-विकसित भारत’ विषय पर दिल्ली दक्षिण भारतीय समुदाय के बीच बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “जब भी मैं विदेश जाता हूं, तो दुनिया से एक बात छिपाता हूं. मुझे विदेश जाकर यह कहने में शर्म आती है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को बुनियादी सुविधाओं की कमी है. यहां तक कि नागरिकों को घर, सिलेंडर, जल जीवन मिशन के तहत पाइप से पानी और आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है.”

यहां के लोग अपने अधिकारों से वंचित हैं- एस जयशंकर

विदेश मंत्री ने आगे कहा, “ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया गया है. दिल्ली के निवासियों को पानी, बिजली, गैस, सिलेंडर, स्वास्थ्य उपचार का उनका अधिकार नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा, अगर यहां की सरकार आपको अपना अधिकार नहीं देती है, तो 5 फरवरी को इस सरकार को बदलने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.”

पीएम नरेंद्र मोदी के लीडरशिप की सराहना की

इस दौरान एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लीडरशिप की सराहना करते हुए कहा, “जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, भारत के बारे में दुनिया की सोच बहुत बदल गई है. दुनिया देखती है कि जब पूरी दुनिया में आर्थिक स्थिति खराब है, तब भी हमारे देश की विकास दर छह से सात फीसदी है.”

5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए होगा मतदान

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

ये भी पढ़ें- PM Modi US Visit: इसी महीने अमेरिका का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी, तैयारियों में जुटा भारतीय विदेश मंत्रालय

More Articles Like This

Exit mobile version