Delhi Assembly Elections: 26 जनवरी से दिल्‍ली में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकती हैं प्रियंका गांधी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Assembly Elections: 26 जनवरी से कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) दिल्ली में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर सकती हैं. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने उम्मीद जताई कि प्रियंका गांधी रविवार, 26 जनवरी की शाम को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सकती हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी से सभी कांग्रेस उम्मीदवारों ने अनुरोध किया है कि प्रियंका गांधी उनकी सीट पर प्रचार करें. हालांकि, वह केवल महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगी.

चुनाव से कांग्रेस ने पहले लोगों से पांच वादे किए हैं, जिनमें प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह, दिल्ली के सभी निवासियों के लिए 25 लाख रुपये का आजीवन स्वास्थ्य बीमा, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल के लिए अपने रोजगार कौशल विकसित करने के लिए 8,500 रुपये प्रति माह वजीफा, 500 रुपये में सब्सिडी वाली रसोई गैस, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट मुफ्त बिजली शामिल हैं. 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में शून्य सीटें पाने के बाद पार्टी दिल्ली में वापसी करना चाह रही है, क्योंकि पिछले दो चुनावों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.

Latest News

बहराइच में हादसा: ऑटो में बस ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, कई घायल

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. मंगलवार को यहां सवारियों से...

More Articles Like This